Back To Home Page
हमारी योजनायें

निगम द्वारा चलाई जा रही योजनायें

क्र.सं.

योजना का नाम

योजनाकासक्षिप्तविवरण

1.

स्वरोजगार योजना
(प्रथम एवं द्वितीय)

मु.50,000/-रू.तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों के सहयोग से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना।

आवेदन पत्र

2.

मु.50,000/-तक का ऋण(राष्ट्रीय निगम के सहयोग से) उपलब्ध करवाना।

मु0 1,00,000 रु0 तक का ऋण राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के  सहयोग से उपलब्ध करवाना।

मु0 50,000 रु0 तक का ऋण राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम के  सहयोग से उपलब्ध करवाना।

मु0 50,000 रु0 तक का ऋण राष्ट्रीय सफाई कर्मचारीवित्त एवं विकास निगम के सहयोग से उपलब्ध करवाना।

 

आवेदन पत्र

3.

हिम स्वावलम्बन योजना
(प्रथम एवं द्वितीय)

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से मु.50,000/-रू. से अधिक लागत की परियोजना के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना।

आवेदन पत्र आवेदन पत्र

4.

हस्त शिल्प विकास योजना

ग्रामीण कारीगरों के समूहों को कार्यशील पूंजी सहायता उपलब्ध करवाना। व्यक्तिगत शिल्पियों को मु.5,000/- रू. की सहायता उपलब्ध करवाना।

आवेदन पत्र

5.

शिक्षा ऋण योजना

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारों के छात्र / छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु  शिक्षा ऋण

उपलब्ध करवाना।

आवेदन पत्र

6.

लघु विक्रय केन्द्र योजना

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगों के लिए दुकानों का निर्माण करवाने हेतु स्थानीय निकायों/ग्राम पंचायतों को ऋण उपलब्ध करवाना।

आवेदन पत्र

7.

दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना

बेरोजगार/,युवा /युवतियोंको विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिलवाना।

आवेदन पत्र

8.

शिक्षा ऋण योजना
(एन0एस0एफ0डी0सी)

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम / NSFDC के सौजन्य से कम ब्याज दर पर अनुसूचित जाति / ST के परिवारों के छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण उपलब्ध करवाना।

9.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवंविकासनिगम

सफाई कर्मचारी वर्ग के परिवारों को उच्च लागत की परियोजनों हेतु ऋण देना।

आवेदन पत्र आवेदन पत्र

Back To Home Page

Last Reviewed/Updated on : 03-June-2016