अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धन परिवारों के मेधावी छात्र जो धन
के अभाव से अपनी व्यवसायिक व तकनीकी उच्च शिक्षा अध्ययन को जारी नहीं रख सकते हैं उनके
लिए निगम, ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करता है ताकि वे अपना अध्ययन जारी रख सके।
|
योजना की मुख्य विशेषतायें
: |
-
योजना का शुभारम्भ : वर्ष 1992-93
-
योजना :
-
मैट्रिक स्तर के ऊपर व्यवसायिक एंव तकनिकी विषयों में
मान्यता: प्राप्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण
उपलब्धकरवाना।
-
ऋण सीमा : अधिकतम मु.75,000/-रूपये।
-
ब्याज दर : मु.75000/- रूपये तक का ऋण ब्याज मुक्त।
- मु0 75,000/- रुपये से ऊपर मु0 1,50,000 /- रुपये त्तक का ऋण 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ।
-
अनुमोदित विषय/कोर्स :- कम्प्युटर एप्लीकेशन/मास्टर डिग्री, एम0बी0ए0, एल0एल0बी0/ एल0एल0एम0, एम0टैक/एम0ई0, आयुर्वेद/युनानी चिकित्सा पद्वति स्नातकोत्तर कोर्स, एम0बी0बी0एस0, एम0डी0, एम0एस0, एम0एस0सी0 (वाँयोटैक), बी0ई0बी0 आर्कीटेक्चर कोर्स, बी0ए0एम0एस0, जी0ए0एम0एस0, कृषि, बागवानी, पशुपालन/वानिकी स्नातक एवं स्नातकोतर कोर्स, बी0एड0, तीन वर्षीय तकनीकी डिप्लोमा/पाँयलैट प्रशिक्षण, नर्सिंग डिप्लोमा, होटल मैनेजमैंट डिप्लोमा/डिग्री, आई0टी0 कोर्स, प्रयोगशाला व अन्य समकक्ष कोर्स, फार्मासिस्ट व अन्य समकक्ष कोर्स, एम0पी0डब्ल्यू/बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, होटल मैनेजमैंट/कैटरिंग सर्टिफिकेट कोर्स, जो0बी0टी0 कोर्स, मास कम्युनिकेशन सर्टिफिकेट, टूरिजम टैबल आँप्रेशन, मेकैनिक रेडियो व टी0वी0, मकैनिक इलैक्ट्रोनिक्स, इलैट्रिशियन, इन्सटुमैंटस मकैनिक, मकैनिक रैफरीजरेशन व एयरकंडीशनिंक, मशीनिस्ट, फीटर, टर्नर, वायरमैन, मकैनिक मोटर वाहन, इन्फाँरमेशन टैक्नोलाँजी व इलैक्ट्रोनिक्स सिस्टम मैंटीनैंस, बी0एस0सी0 वाँयोटैक व बी0सी0ए0, मकैनिक ट्रैक्टर, डीजल मकैनिक, पम्प आँप्रेटर कम मकैनिक, पलम्बर, प्लासटिक प्रौसैंसिंग आँप्रेटर, बी0टैक, एम0एल0टी0, बी0आई0टी0।
|
वित्तीय स्त्रोत :
हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास
निगम। |
पात्रता : |
-
आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति से सम्बन्ध रखता हो व हिमाचल प्रदेश का
स्थाई निवासी हो ।
-
परिवार की वार्षिक आय मु.1,00,000/-सेअधिकनहो।
-
मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान का नियमित छात्र हो।
-
वित्तीय संस्थाओं का ऋण दोषी न हो।
|
प्रक्रिया:
निर्धारित प्रपत्र पर जिला प्रबन्धक को निम्नलिखित दस्तावेजों सहित आवेदन किया जा
सकता है: |
-
पासपोर्ट साईज दो फोटो।
-
आय प्रमाण पत्र।
-
अनु.जाति/ अनुसूचित जन जाति व हिमाचली प्रमाण पत्र।
-
ऋण इकरारनामा।
-
जमानतनामा।
|
Last Reviewed/Updated on : 02-March-2013 |