अध्ययन ऋण का उपहार, करें आपके सपनों को साकार

मुख्य पृष्ठ

शिक्षा ऋण योजना

आवेदन पत्र

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धन परिवारों के मेधावी छात्र जो धन के अभाव से अपनी व्यवसायिक व तकनीकी उच्च शिक्षा अध्ययन को जारी नही रख सकते है उनके लिए निगम, ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण प्रदान करता है ताकि वे अपना अध्ययन जारी रख सके।  
योजना की मुख्य विशेषतायें :
 
  1. योजना का शुभारम्भ : वर्ष 1992-93
  2. योजना :
    1. मैट्रिक स्तर के ऊपर व्यवसायिक एंव तकनिकी विषयों में मान्यता: प्राप्त शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्धकरवाना।
    2. ऋण सीमा :  अधिकतम मु.75,000/-रूपये।
    3. ब्याज दर : मु.75000/- रूपये तक का ऋण ब्याज मुक्त।
    4. मु0 75,000/- रुपये से ऊपर मु0 1,50,000 /- रुपये त्तक का ऋण 4                 प्रतिशत  वार्षिक  ब्याज दर पर ।    
  3. अनुमोदित विषय/कोर्स :- कम्प्युटर एप्लीकेशन/मास्टर डिग्री, एम0बी0ए0, एल0एल0बी0/ एल0एल0एम0, एम0टैक/एम0ई0, आयुर्वेद/युनानी चिकित्सा पद्वति स्नातकोत्तर कोर्स, एम0बी0बी0एस0, एम0डी0, एम0एस0, एम0एस0सी0 (वाँयोटैक), बी0ई0बी0 आर्कीटेक्चर कोर्स, बी0ए0एम0एस0, जी0ए0एम0एस0, कृषि, बागवानी, पशुपालन/वानिकी स्नातक एवं स्नातकोतर कोर्स, बी0एड0, तीन वर्षीय तकनीकी डिप्लोमा/पाँयलैट प्रशिक्षण, नर्सिंग डिप्लोमा, होटल मैनेजमैंट डिप्लोमा/डिग्री, आई0टी0 कोर्स, प्रयोगशाला व अन्य समकक्ष कोर्स, फार्मासिस्ट व अन्य समकक्ष कोर्स, एम0पी0डब्ल्यू/बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, होटल मैनेजमैंट/कैटरिंग सर्टिफिकेट कोर्स, जो0बी0टी0 कोर्स, मास कम्युनिकेशन सर्टिफिकेट, टूरिजम टैबल आँप्रेशन, मेकैनिक रेडियो व टी0वी0, मकैनिक इलैक्ट्रोनिक्स, इलैट्रिशियन, इन्सटुमैंटस मकैनिक, मकैनिक रैफरीजरेशन व एयरकंडीशनिंक, मशीनिस्ट, फीटर, टर्नर, वायरमैन, मकैनिक मोटर वाहन, इन्फाँरमेशन टैक्नोलाँजी व इलैक्ट्रोनिक्स सिस्टम मैंटीनैंस, बी0एस0सी0 वाँयोटैक व बी0सी0ए0, मकैनिक ट्रैक्टर, डीजल मकैनिक, पम्प आँप्रेटर कम मकैनिक, पलम्बर, प्लासटिक प्रौसैंसिंग आँप्रेटर, बी0टैक, एम0एल0टी0, बी0आई0टी0।

वित्तीय स्त्रोत : हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति विकास निगम।
पात्रता :
  1. आवेदक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जन जाति से सम्बन्ध रखता हो व हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो ।
  2. परिवार की वार्षिक आय मु.1,00,000/-सेअधिकनहो।
  3. मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान का नियमित छात्र हो।
  4. वित्तीय संस्थाओं का ऋण दोषी न हो।
प्रक्रिया: निर्धारित प्रपत्र पर जिला प्रबन्धक को निम्नलिखित दस्तावेजों सहित आवेदन किया जा सकता है:
    1. पासपोर्ट साईज दो फोटो।
    2. आय प्रमाण पत्र।
    3. अनु.जाति/ अनुसूचित जन जाति व हिमाचली प्रमाण पत्र।
    4. ऋण इकरारनामा।
    5. जमानतनामा।
Last Reviewed/Updated on : 02-March-2013

हमारी योजनायें

स्वरोजगार
अम्बेदकर लघु ऋण
हिम स्वावलम्बन
हस्त शिल्प विकास
लघु विक्रय केन्द्र
व्यवसायिक प्रशिक्षण
अस्वच्छ कार्यों में संलिप्त परिवारों एवं उनके आश्रितों की विमुक्ति एवं पुर्नवास
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम