लघु बचत निदेशालय

हिमाचल प्रदेश

पूर्व पुरस्कार योजना

लघु बचत को जन आन्दोलन बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा राज्य स्तर पर लघु बचत पुरस्कार योजनायें चलाई जाती रही हैं। ये पुरस्कार योजनायें वर्ष 1996 से प्रारम्भ की गई थी। जो की विभाग के मुख्य कार्य का हिस्सा थी। इन योजनाओं के अंतर्गत डाकघर बचत खाते को छोड़कर अन्य किसी भी डाकघर में एक निश्चित राशी जमा करने पर एक मुफ्त कूपन दिया जाता था, फिर योजना की समाप्ति पर ड्रा निकालकर इनाम निकाले जाते थे। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी उपायुक्तों द्वारा पुरस्कार योजनाएं चलाई जाती थी।

विभाग द्वारा वर्ष 1996 से राज्य स्तर पर चलाई गई पुरस्कार योजनाओं का विवरण

  वर्ष पुरस्कार योजना समय अवधि
  1996-1997 लघु बचत पुरस्कार योजना-1 03-11-1996 से 31-03-1997
  1997 लघु बचत पुरस्कार योजना-2 15-09-1997 से 31-12-1997
  1998 लघु बचत पुरस्कार योजना-3 25-01-1998 से 30-04-1998
  1998 लघु बचत पुरस्कार योजना-4 01-07-1998 से 31-12-1998
  1999 स्वर्ण जयंती पुरस्कार योजना 25-01-1999 से 15-04-1999
  1999-2000 अपनी बेटी अपना धन 15-04-1999 से 15-04-2000
  1999-2001 भाग्य सुरभि पुरस्कार योजना 01-09-1999 से 31-03-2000
  2000-2001 हिम सुरभि पुरस्कार योजना 01-11-2000 से 31-05-2001
  2001-2002 भाग्य लक्ष्मी पुरस्कार योजना 01-10-2001 से 31-03-2002


  2002-2003 पुरस्कार योजना 2002-2003 01-07-2002 से 31-03-2003
  2003-2004 देव भूमि पुरस्कार योजना 15-10-2003 से 30-06-2004
  2004-2005 हिम सौरभ पुरस्कार योजना 01-01-2005 से 30-06-2005
उसके बाद सरकार द्वारा कोई भी पुरस्कार योजना नहीं चलाई गई ।