योजना वार आवेदन पत्र (पी.डी.फ. फोरमेट)

क्र.सं.

योजना वार आवेदन पत्र

योजना का सक्षिप्त विवरण

1.

स्वरोजगार योजना (प्रथम एवं द्वितीय)

मु.50,000/-रू.तक की परियोजनाओं के लिए बैंकों के सहयोग से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना।

2.

अम्बेदकर लघु ऋण योजना

म.50,000/-तक का ऋण(राष्ट्रीय निगम के सहयोग से) उपलब्ध करवाना।

3.

हिम स्वावलम्बन योजना (प्रथम एवं द्वितीय) :-

परिवहन के अतिरिक्त अन्य श्रेत्र

परिवहन श्रेत्र

 
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जन जाति वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से मु.50,000/-रू. से अधिक लागत की परियोजना के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना।

4.

हस्त शिल्प विकास योजना

ग्रामीण कारीगरों के समूहों को कार्यशील पूंजी सहायता उपलब्ध करवाना।

5.

ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण योजना

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के परिवारों के छात्र / छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाना।

6.

लघु विक्रय केन्द्र योजना

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के लोगो के लिए दुकानों का निर्माण करवाने हेतु स्थानीय हेतु निकायों/ग्राम पंचायतों को ऋण उपलब्ध करवाना।

7.

दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना

बेरोजगार/,युवा /युवतियोंको विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण दिलवाना।

8.

अस्वच्छ कार्यों में संलिप्त परिवारों एवं उनके आश्रितों की विमुक्ति एवं पुर्नवास  हेतु राष्ट्रीय योजना:-

बैकों के सहयोग से
 

राष्ट्रीय निगम के सहयोग से

अस्वच्छकों के परिवारों के सदस्यों को प्रशिक्षण  एवं  ऋण सुविधा (बैकों के सहयोग से) प्रदान करके पुनर्वासित करना।

लघु ऋण योजना (राष्ट्रीय निगम के सहयोग से )मु.50,000/-रूपये तक की ऋण सुविधा उपलब्ध करवाना।

9.

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम:-

परिवहन के अतिरिक्त अन्य श्रेत्र

परिवहन श्रेत्र

सफाई कर्मचारी वर्ग के परिवारों को उच्च लागत की परियोजनों हेतु ऋण देना।